BIG NEWS: धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या, जेलर सहित पांच कर्मी निलंबित…

0
140

झारखंड: हत्या के एक आरोपी को झारखंड की धनबाद जेल में गोली मारे जाने के बाद एक जेलर और जेल के पांच र्किमयों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जेल के दो अन्य र्किमयों का अनुबंध भी समाप्त कर दिया गया है।

धनबाद के उपमहापौर की हत्या मामले के आरोपियों में से एक अमन ंिसह की कैदियों के बीच एक विवाद के बाद रविवार दोपहर को जेल में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रशासन को अधिकारियों तथा र्किमयों की उस चूक के बारे में पता चला है जिसके कारण यह घटना हुई। जेलर मोहम्मद मुस्तकिन अंसारी को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गयी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जेल के पांच र्किमयों (कक्ष पाल) को निलंबित कर दिया गया है जबकि दो अन्य का अनुबंध निलंबित कर दिया गया है।’’ रंजन ने बताया कि प्राधिकारियों ने धनबाद के जेल अधीक्षक एम बारुआ का तबादला करने और 23 कैदियों को राज्य की अन्य जेलों में स्थानांतरित करने की भी सिफारिश की है।

उपायुक्त ने कहा कि गोलीबारी मामले के मुख्य आरोपियों में से एक की पहचान सुंदर महतो के रूप में की गयी है जिससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि चार प्राथमिकियां दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here