BIG NEWS: PM मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात, वापसी के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची टीम इंडिया…

0
316

नई दिल्ली: </strong टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर भारतीय टीम बारबाडोस से दिल्ली पहुंच गई। मौसम खराब होने की वजह से बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की वापसी के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के अलावा उनका सहयोगी स्टाफ और मीडियाकर्मी भी सवार थे।

29 जून को बारबाडोस में टी-20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया आज सुबह दिल्ली पहुंची। मुंबई के लिए उड़ान भरने के लिए भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई है। 2 बजे फ्लाइट पकड़कर खिलाड़ी 4 बजे तक मुंबई पहुंचेंगे और 5 बजे वहां रोड शो होना है जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

मुंबई में टीम इंडिया के विजय परेड के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर मुंबई पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम आज शाम मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम आ रही है। हमने इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची टीम इंडिया
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई है। कुछ देर में विश्व विजेता टीम मुंबई के लिए रवाना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here