BIG NEWS: अलकनंदा नदी के किनारे गिरा टैंपो ट्रेवलर, 18 लोग घायल…

0
278

रूद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली गांव के समीप शनिवार को एक टैंपो-ट्रैवलर के सड़क से फिसल कर अलकनंदा नदी के किनारे गिर जाने से उसमें सवार 18 व्यक्ति घायल हो गए।

रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन ंिसह रजवार ने बताया कि हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, वाहन में चालक दल के तीन सदस्यों समेत 23 यात्री सवार थे। वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरा।

उन्होंने बताया कि 18 व्यक्तियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचे और अभियान शुरू किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट में कहा कि स्थानीय प्रशासन और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं और घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है। एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री ने बताया कि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हवाई मार्ग से एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here