spot_img
Homeबड़ी खबरBIG NEWS: दुबई जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान का मार्ग...

BIG NEWS: दुबई जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान का मार्ग बदला गया…

कोझिकोड: केरल के कोझिकोड में कारीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई जाने वाले एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को बुधवार को उड़ान भरने के लगभग एक घंटे बाद मार्ग बदलकर कन्नूर की ओर मोड़ दिया गया, क्योंकि पायलट ने विमान के ‘कार्गो होल्ड’ में आग की चेतावनी संबंधी लाइट देखी थी।

सूत्रों ने बताया कि विमान -आईएक्स 345 में चालक दल के सदस्यों समेत 176 यात्री सवार थे। विमान कन्नूर में पूर्वाह्न लगभग 11 बजे सुरक्षित उतरा और सभी यात्री सकुशल हैं। उन्होंने बताया कि विमान ने सुबह लगभग नौ बजकर 53 मिनट पर कारीपुर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और एक घंटे बाद पायलट ने चेतावनी सूचक संबंधी लाइट जलती देखी जिसके बाद विमान को कन्नूर की दिशा में मोड़ दिया गया।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गलत सूचना के कारण हमारी कोझिकोड-दुबई उड़ान को मार्ग परिर्वितत कर कन्नूर भेजा गया। कन्नूर से दुबई के लिए तय उड़ान को जारी रखने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एअर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को हुई इस देरी और असुविधा के लिए खेद प्रकट किया और उन्हें भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध कराया।’’

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img