BIG NEWS: तेंदुए के शावक का शव मिलने से मचा हड़कंप वन विभाग की टीम मौके पर…

0
310
BIG NEWS: तेंदुए के शावक का शव मिलने से मचा हड़कंप वन विभाग की टीम मौके पर...
BIG NEWS: तेंदुए के शावक का शव मिलने से मचा हड़कंप वन विभाग की टीम मौके पर...

उत्तराखण्ड: काशीपुर में पिछले काफी समय से है आतंक का पर्याय बना तेंदुए के शावक का शव एक ट्रांसफार्मर के पास मिलने से हड़कंप मच गया। तेंदुए के शावक की मौत की सूचना मिलते के साथ ही मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर ले गई।

आपको बताते चलें कि काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में द्रोणासागर के पास गोविषाण टीले के आसपास के क्षेत्र में तेंदुआ का शावक घूमता हुआ नजर आ रहा था। सूचना मिलने के बाद बीते दिनों वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और टीम से कुछ ही दूरी पर तेंदुए का शावक झाड़ियों में बैठा हुआ साफ़ दिखाई दिया था।

इसके बाद वन विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन की टीम ने आसपास रहने वाले लोगों को तथा सुबह शाम मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने जाने वाले स्थानीय लोगों को भी वहां ना जाने के लिए आगाह किया था। तेंदुए के शावक को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया था। वही आज जसपुर खुर्द के क्षेत्र में होलीडे आनंद के ठीक पीछे लगे ट्रांसफार्मर के नीचे तेंदुए के शावक का शव पड़ा मिला। वहीं तेंदुए के शावक की खाल के बाल ट्रांसफार्मर के ऊपर चिपके मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ का शावक उछल कूद करते हुए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा होगा और उसे करंट लग गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही आसपास के लोगों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और तेंदुए के शावक के शव को कब्जे में लेकर रामनगर पोस्टमार्टम करवाने के लिए रवाना हो गई। इस दौरान काशीपुर वन क्षेत्र अधिकारी कार्यालय के उपवन क्षेत्र अधिकारी रमेश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि जहां तेंदुए के शावक का शव पड़ा था वहां पर हाईटेंशन लाइन जा रही है और उसका ट्रांसफार्मर भी वही रखा हुआ है। तेंदुए के शावक के द्वारा उछलकूद करने के कारण हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here