वाशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने पाकिस्तान में आत्मघाती हमले की ंिनदा की और कहा कि आतंकवाद सभी रूपों में अनुचित है तथा शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक समाज के लिए धब्बा है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के राजनीतिक सम्मेलन में रविवार को हुए हमले में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गयी तथा 100 से अधिक लोग घायल हो गए।
प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष सी. कोरोसी ने इस आत्मघाती हमले की कड़ी ंिनदा की है। उनके प्रवक्ता ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘अध्यक्ष पाकिस्तान के पीड़ित परिवारों, सरकार तथा लोगों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। आतंकवाद सभी रूपों में अनुचित है भले ही उसका मकसद कुछ भी हो, कहीं भी हो और कोई भी उसे अंजाम दे।’’
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने भी एक अलग संवाददाता सम्मेलन में आत्मघाती हमले की ंिनदा की। उन्होंने मंगलवार को वांिशगटन में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम विस्फोट में लोगों के हताहत होने से बहुत दुखी हैं और हमले के पीड़ितों के प्रति हार्दिक संवदेनाएं व्यक्त करते हैं। पाकिस्तानी लोगों को आतंकवाद का काफी दंश झेलना पड़ा है।’’