बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ होटल में रंगेहाथ पकड़ लिया. फिर क्या था, होटल में जमकर हाई बोल्टेज ड्रामा होने लगा. इश्क में बाधा बनी पत्नी को पति ने जमकर पीट दिया.
जब वह थाने जाने लगी तो पति और उग्र हो गया. महिला ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. पूरा मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है. कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने गुरुवार दोपहर को अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ होटल में रंगेहाथ पकड़ लिया. विरोध करने पर पत्नी को पति ने जमकर पीटा.
पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची जहां उसने एसपी देहात को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका पति और ससुरालवाले उसे परेशान करते हैं. पति का किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है. पूर्व में पीड़िता ने कई बार विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई.
गुरुवार को उसका पति रमपुरा क्षेत्र में स्थित एक होटल में अपनी प्रेमिका के संग रंगरलियां मना रहा था. सूचना मिलने के बाद पत्नी होटल में पहुंच गई. उसने आशिक मिजाज पति को वहां रंगेहाथ पकड़ लिया जिसके बाद मौके पर काफी ड्रामा हुआ. पति और प्रेमिका ने मिलकर पीड़िता पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी.
फिलहाल पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि एक महिला ने अपने पति की खिलाफ किसी महिला से अवैध संबंध की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. संबंधित थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए गए. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.