बिहार: मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने जिंदा पति को आग के हवाले कर दिया. शख्स इस आग में बुरी तरह झुलस गया था. पत्नी ने पति को सेल्फी लेने के बहाने पेड़ से बांधा था. इसके बाद केरोसिन छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया. उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
दरअसल, यह मामला मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवपुर सराय पंचायत के एक गांव का है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात 25 वर्षीय पत्नी ने पति की हत्या करने की नीयत से उसके शरीर में आग लगा दी. घटना की सूचना पर शनिवार की रात ही पुलिस पहुंची. लोगों ने आरोपित पत्नी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.
पेड़ से बांधकर लगा दी आग
इस मामले में पीड़ित घायल पति का दारोगा हरेंद्र राम बयान दर्ज किया है. घायल पति के मुताबिक शनिवार की रात उसकी पत्नी सेल्फी लेने की बात कहकर ले गई, फिर बहला-फुसलाकर उसे एक पेड़ में बांध दिया और फिर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, ताकि शोर न मचा पाए. इसके बाद आरोपित पत्नी ने पति के शरीर पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी.
लोगों ने खोल दी पोल पट्टी
जब आग में झुलसते शख्स को देखा तो लोग उसे बचाने केलिए दौड़ पड़े. इस मामले में इलाके के लोगों को कहना है कि महिला के किसी अन्य लड़के से प्रेम संबंध हैं और अवैध संबंध के कारण ही उसने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, पुलिस आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है जिससे पूरी सच्चाई का खुलासा किया जा सके.