गोवा: आईपीएस डॉ. ए. कोन को गोवा के नाईट क्लब में महिला से छेड़छाड़ करना भारी पड़ा है. मामले में गृह मंत्रालय कोन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें आईपीएस की नौकरी से निलंबित कर दिया है. डॉ. ए. कोन को आईपीएस से निलंबित करने के बाद उनके खिलाफ तत्काल नौकरी से हटाने के लिए आदेश जारी हुआ है. डॉ. ए. कोआन 2009 बैच के एजीएमयूटी कैडर अधिकारी हैं.