spot_img
Homeराज्यअन्यBihar Caste Survey : केंद्र को जनगणना का अधिकार, बिहार सरकार के...

Bihar Caste Survey : केंद्र को जनगणना का अधिकार, बिहार सरकार के कदम का सुप्रीम कोर्ट में विरोध

Bihar Caste Survey : बिहार के जाति सर्वे पर केंद्र सरकार ने आज (28 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट (SC) में जवाब दाखिल किया. केंद्र सरकार ने कहा कि संविधान के तहत जनगणना केंद्रीय सूची का विषय है. सेंसस एक्ट, 1948 के तहत भी सिर्फ केंद्र सरकार को पूरे देश या देश के किसी हिस्से में जनगणना का अधिकार है. कोई भी राज्य सरकार या अन्य संस्था जनगणना नहीं करवा सकती.

इससे पहले इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट (SC)  में 21 अगस्त को सुनवाई हुई थी. तब सुप्रीम कोर्ट (SC) ने कहा था कि वह इस प्रक्रिया पर तब तक रोक नहीं लगाएगा जब तक कि वे (याचिकाकर्ता) इसके खिलाफ ठोस आधार नहीं देते.

इसे भी पढ़ें :-BIHAR : रोहतास में तिलक समारोह में फायरिंग…डांसर की मौत

सुप्रीम कोर्ट (SC) ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की ओर से केंद्र का जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगने के बाद, मामले की आगे की सुनवाई के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की थी. दरअसल, बिहार में जातिगत सर्वेक्षण का पहला चरण 21 जनवरी को पूरा हो गया था.

हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाले अन्य याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने पिछली सुनवाई में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट (SC) के सामने याचिका लंबित होने तक सर्वे की डिटेल पब्लिश नहीं करने का राज्य सरकार को निर्देश जारी किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें :-Bihar: नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, 31 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

एनजीओ ‘एक सोच एक प्रयास’ के अलावा एक अन्य याचिका नालंदा निवासी अखिलेश कुमार की ओर से दायर की गई है, जिन्होंने दलील दी है कि इस कवायद के लिए राज्य सरकार की अधिसूचना संवैधानिक जनादेश के खिलाफ है. कुमार की याचिका में कहा गया है कि संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार, केवल केंद्र सरकार ही जनगणना कराने का अधिकार रखती है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img