spot_img
HomeBreakingBIHAR : कटिहार में गंगा नदी का कटाव जारी, रेलवे लाइन पर...

BIHAR : कटिहार में गंगा नदी का कटाव जारी, रेलवे लाइन पर गहराया संकट

कटिहार : बिहार के कटिहार के मनिहारी अनुमंडल स्थित बाघमारा पंचायत में गंगा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है । जिससे पंचायत के गांधी टोला के समीप लगभग 1 किलोमीटर जैसे बड़े बड़े भूभाग पर कटाव जारी है। इस भीषण कटाव के कारण गंगा नदी के किनारे गांधी टोला के समीप बसे दर्जनों घर के सैकड़ों लोगों के दिन का चैन और रात की नींद हराम हो गई है।

बीते 2 दिनों से लगातार भीषण कटाव देखकर स्थानीय निवासी के चेहरे का रंग फीका पड़ गया है। कई जगहों पर जिओ स्लीपिंग प्रीचिंग का क्षरण होने लगा है, इससे ग्रामीणों में भय समा गया है । इधर गांधी टोला के पास गंगा के कटाव स्थल से मनिहारी कटिहार रेलवे मार्ग की दूरी मात्र 40 मीटर बची है ऐसे में रेलवे लाइन को भी लेकर स्थानीय लोगों में संशय की स्थिति बनी है।

मुख्यमंत्री बघेल ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए दी करोड़ो रुपए की सौगात

हालांकि कटाव की सूचना संबंधित विभाग सहित मनिहारी एसडीओ को भी दे दी गई है। एसडीओ कुमार सिद्धार्थ ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कनीय और सहायक अभियंता से वास्तविक स्थिति की जानकारी लेकर वरीय पदाधिकारियों को पूरी स्थिति से अवगत कराया।

इधर जल संसाधन के मुख्य अभियंता अनिल कुमार, अधीक्षण अभियंता सियाराम पासवान, कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार भी मौके पर पहुंचकर कटाव स्थल का जायजा लेते हुए कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता को कटाव की रोकथाम को लेकर आवश्यक उपाय बताते हुए तो पूर्ण दिशा निर्देश दिए। विभागीय निर्देश पर कर्मियों द्वारा कटाव की रोकथाम के लिए गांधी टोला के समीप कटाव निरोधी कार्य शुरू हो गया है।

चोरो ने PWD ठेकेदार के घर का ताला तोड़ 5 लाख के जेवर पार किए, बेटे को दिल्ली छोड़ने गया था परिवार

गौरतलब है कि कटाव की रोकथाम के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्व में भी करोड़ों की लागत से गांधी टोला के समीप कई जगह पर जियो स्लीपिंग बैग एवं पाइलिंग का कार्य पहले भी किया गया था। लेकिन सभी कार्य धरातल पर फेल साबित हुआ है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img