Bihar News : बिजली की तार के चपेट में आया युवक…मौत

Must Read

Bihar News : गया के इमामगंज प्रखंड के मल्हारी गांव में मंगलवार को बिजली का करंट लगने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान विनोद प्रसाद के 27 वर्षीय बेटे चुन्नू कुमार के रूप मे हुई.

मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया ग्रामीण अपना काम धंधा छोड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि युवक को जीवित समझकर उसे आनन-फानन में सीएचसी इमामगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. (Bihar News ) युवक की मौत होने की खबर मिलते ही उसके पिता का रो-रोकर हाल बेहाल है. बताया जा रहा हैं कि युवक अपने खेत से गेहूं का बोझा लेकर खलिहान की तरफ जा रहा था. उसी दौरान बधार में झूल रहे बिजली की तार की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई.

Bihar News : बिजली विभाग के लापरवाही

ग्रामीण व मुखिया पति विजय यादव कहते हैं कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है अगर बिजली विभाग के द्वारा किसानों के खेतों तक पोल गाड़कर बिजली पहुंचा दिया जाता तो युवक तार की चपेट में नहीं आता और आज शायद उसकी मौत नहीं होती इधर पुलिस को घटना की सूचना दी गई तो मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है.

Bihar News : ग्रामीण बहुत ज्यादा आक्रोशित

मृतक युवक के पिता इमामगंज बाजार में सब्जी की दुकान चलाते थे युवक की मौत होने से गांव से लेकर बाजार तक कुछ देर सन्नाटा पसरा हुआ है इधर इस घटना से बिजली विभाग के ऊपर ग्रामीण बहुत ज्यादा आक्रोशित है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles