Bihar : रेलवे स्टेशन पर शिक्षक की गोली मारकर हत्या

Must Read

गया: बिहार (Bihar) के गया रेलवे स्टेशन पर एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। वहीँ शिक्षक के हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

इसे भी पढ़ें :-Bank Holidays : आज से लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखें छुट्टियों की लिस्ट

ख़बरों के अनुसार, पुलिस के मुताबिक, गया के गौतम बुद्ध कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार (44) अन्य दिन की तरह गुरुवार को भी औरंगाबाद गए थे। कुमार औरंगाबाद जिले के एक स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत थे। गुरुवार को ड्यूटी से लौटते वक्त उनकी हत्या कर दी गई।

वहीँ, देर शाम को वे सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से गया जंक्शन पहुंचे। ट्रेन से उतरने के बाद वे घर जाने के लिए बाहर निकल रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव, गाड़ियों के शीशे टूटे…

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles