बिहार : मजदूरों को ले जा रही नाव पलटी…10-12 लोग थे सवार…कई लोगों के डूबने की आशंका

0
250
Bihar: The boat carrying laborers capsized...10-12 people were on board...many feared drowning

पटना : बिहार के पटना में दर्जनों मजदूरों को ले जा रही एक नाव के गंगा में पलट जाने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. मजदूर चारा लाने गए थे, तभी यह हादसा हुआ.

मनेर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने कहा कि दो लोग लापता हैं, जबकि कई लोगों के नदी में डूबने की आशंका है. तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें :-दिल्ली में BJP ऑफिस के बाहर AAP का विरोध प्रदर्शन : बढ़ाई गई सुरक्षा – Delhi ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

उन्होंने कहा, ‘सुबह करीब 7-8 बजे कुछ किसान नाव पर अपनी सब्जियां लेकर जा रहे थे और जैसे ही वे महावीर टोला घाट पर पहुंचने वाले थे, नाव पलट गई. सर्च ऑपरेशन जारी है, SDRF की टीम पहुंच गई है. लोगों के मुताबिक नाव में 10-12 लोग थे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here