बीजापुर : मिनी स्टेडियम बीजापुर में विविध कार्यक्रमों के साथ समर कैम्प ( पेकोर पंडुम) का समापन

0
198
बीजापुर : मिनी स्टेडियम बीजापुर में विविध कार्यक्रमों के साथ समर कैम्प ( पेकोर पंडुम) का समापन

बीजापुर 22 मई 2023 : जिला प्रशासन के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा अभिनव पहल एवं नवाचार के माध्यम पाठयेत्तर गतिविधियों से बच्चों को विभिन्न कलाओं का ज्ञान कराया। समर कैम्प (पेकोर पंडुम) का जिले में पहली बार वृहद स्तर पर आयोजन हुआ।

1 मई से 21 मई तक 21 दिनों तक चला जिसमें खेल प्रतियोगिता, तीरंदाजी, फुटबाल, व्हालीबाल, मार्शल आर्ट, गायन, सांस्कृतिक नृत्य वादन, चित्रकला, बेलमेटल, रंगोली, आकर्षक साफ्ट ट्वायज बनाने जैसे 50 से अधिक कलाएं बच्चे अपने रुचि के अनुसार सीखे।

यह भी पढ़ें :-सूरजपुर : ऋण लेने हेतु अंत्यावसायी सहकारी समिति में आवेदन आमंत्रित

बच्चों ने समर कैम्प में सीखे गतिविधियों का अनुभव साझा करते हुए बताया कि समर कैम्प का आयोजन बहुत फायदेमंद रहा, इस तरह की आयोजन हर वर्ष होना चाहिए। जिससे हम पूरी लगन और रुचि के साथ अपने मन पंसद विधाए सीख सके। इस समर कैम्प की सबसे बड़ी खासियत इस बात की भी रही कि जो बच्चों में कभी बीजापुर जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंचे थे।

उन्होनें ने भी यहां पहुंचकर अपनी इच्छानुसार विधाए सीखी। अतिसूदूर क्षेत्र की बालिका भैरमगढ़ ब्लाक के पेंकरम गांव से आकर तीरंदाजी सीखी और कहा कि हमें नहीं पता था कि ऐसा भी तीर और धनुष होता है जो ढ़ाई लाख रुपए में मिलती है उस धनुष को चलाकर बहुत खुशी मिली और कोच द्वारा बहुत ही सरल तरीके से तीरंदाजी सिखाया गया।

सुदूर क्षेत्रों में से मिनगाचल नदी उस पार के ग्राम जारगोया का छात्र नागेश पेरमा ने बॉलीबाल का खेल सीखकर बहुत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मैने कभी नही सोचा था कि मैं बीजापुर में आकर बालीवाल खेल पाउंगा। हमारे जैसे अंदरुनी क्षेत्रों के बच्चों को इस तरह का प्रशिक्षण देने हमारे आत्म विश्वास को बढ़ाने और हमारे प्रतिभा को निखारने के लिए जिला प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी का हम सभी छात्र-छात्राएं सदा आभारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें :-Anurag Kashyap: निडर और युवा निर्माताओं की वजह से फिल्म उद्योग में बदलाव आए हैं…

इसी तरह का अनुभव साझा करते हुए चिंतनपल्ली की बालिका ने कहा तीरंदाजी सीखकर हमारे आत्म विश्वास में बढ़ोत्तरी हुई है, निश्चित रुप से हम और मेहनत करके अच्छे से तीरंदाजी सीख कर जिले का प्रदेश और देश का नाम रौशन करेगें। इसी तरह कुमारी रितिका नाग ग्राम केशकुतूल ने आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट की कला सीखी जिसमें पंच मारने, किक मारने, सेल्फ डिफेंस और काता सहित अन्य कलाएं मार्शल आर्ट का सीखते हुऐ स्वयं को आत्म रक्षा हेतु सक्षम साबित कर रही है।

इसी तरह करुणा सिदार, मीनाक्षी वर्मा, विष्णु तेलम, आयुषी ठाकुर, ममता ठाकुर, मौसमी शर्मा, विक्रांत सुरेश, आलिश खान, गोपाल यादव, बिंदु, रागिनी बघेल जैसे कई बच्चों ने जोश और जूनून के साथ अपने सीखे हुए विधाओं का प्रदर्शन किया अपना अनुभव साझा करते हुए जिला प्रशासन की इस पहल की तारीफ करते हुए जिला कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा एवं विधायक विक्रम मंडावी से प्रतिवर्ष आयोजन कराने की अपील की।

इस अवसर पर 10वीं एवं 12वी के परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता हेतु चयनित साफ्टबॉल के खिलाडियों का भी सम्मान किया। उक्त खिलाड़ी जापान में आयोजित एशिया कप 2023 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होगें।

यह भी पढ़ें :-PM Narendra Modi: ‘‘हम बिना किसी हिचकिचाहट के आपके साथ अपनी क्षमताएं एवं अनुभव साझा करने के लिए तैयार हैं

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने खेल प्रशिक्षको, प्रशिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन करने और इस नवाचार में भाग लेकर बेहतर तरीके से अपनी रुचि के अनुसार विधाए सीखने पर सभी को बधाई एंव शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पेकोर पंडुम 21 दिनों तक वृहद स्तर पर आयोजित हुआ जिसमें अंदरुनी क्षेत्रों के बच्चों में गजब का जोश और उत्साह देखने को मिला।

बीजापुर के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और हम सभी बच्चों के प्रतिभा को निखारने हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे। इस तरह का आयोजन होता रहेगा।

कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों में जोश और जूनून, कुछ करने की हौसला रखने का जज्बा को देख प्रसन्न हुए और पूरे आयोजन का सफलता पूर्वक संचालन करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल की पूरी टीम और बेहतर भोजन की व्यवस्था के प्रबंधन के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के.एस. मशराम को बधाई दी।

वहीं छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अंदरुनी क्षेत्रों एवं जिले के समस्त बच्चों में छुपी कई प्रतिभा को निखारने के लिए सतत प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य नीना रावतिया उददे, नगरपालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया,

जनपद अध्यक्ष बोधी ताती, जनपद अध्यक्ष भैरमगढ़ दशरथ कुंजाम सहित जनप्रतिनिधि एवं सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू , संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल, सहायक आयुक्त केएस मशराम सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, एसडीएम डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य अधिकारीगण, एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here