BILASPUR: मेडिकलकर्मी से 2 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी ने कूरियर से आर्डर वाला सामान भेजने का दिया झांसा

Must Read

BILASPUR: कूरियर से आर्डर वाला सामान भेजने का झांसा देकर मेडिकलकर्मी के साथ दो लाख स्र्पये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपित ठग को पड़ने पुलिस ने योजना बनाई है। कूरियर और मोबाइल नंबर का डिटेल साइबर सेल में जमा कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित ठग को पकड़ लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा: गुरु तेग बहादुर की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रमों में किया जाएगा शामिल

BILASPUR:


मुंगेली जिला के लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम बोड़तरा कला निवासी रवि शंकर जायसवाल कश्यपबाड़ा बंधवापारा में किराए के मकान में रहते हैं। वे मेडिकल उपकरण और सर्जिकल का काम करते हैं। उन्होंने बीते 23 अप्रैल को सरकंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पिछले पांच फरवरी को रवि अपने मेडिकल इंस्ट्रूमेंट मंगवाने के लिए मास्र्ति कूरियर से आर्डर किया था।

BILASPUR:


आठ फरवरी को सामान की डिलवरी होनी थी। लेकिन तय समय पर सामान नहीं मिला। इस परउन्होंने गुगल से मास्र्ति कूरियर का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। 10 फरवरी को उन्होंने उस नंबर पर फोन लगाया, लेकिन किसी से बात नहीं हो पाई। कुछ समय बाद अनजान मोबाइल नंबर से काल आया। फोन करने वाला ने शंकर को पता अपडेट नहीं होने का झांसा देकर ऐनीडेक्स एप डाउनलोड कराया।

BILASPUR:


मोबाइल में एप अपडेट करते ही उनके आइसीआइ व पंजान नेशनल बैंक के खाते से अलग अलग किस्त में दो लाख चार हजार आठ सौ स्र्पये निकाल लिए गए। सरकंडा पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने ठग का मोबाइल नंबर और कूरियर की पूरी जानकारी जुटा रही है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles