Bilaspur: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति की जांच मामले में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के और उनके पुत्र अभिषेक सिंह के खिलाफ दायर याचिका स्वीकार कर ली है। अदालत ने सभी पक्षों से 6 सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।
अभिषेक सिंह पर भी जांच की मांग
Bilaspur:
सोमवार को कांग्रेस नेता विनोद तिवारी की याचिका पर जस्टिस आरसी सामंत की सिंगल बैंच ने सुनवाई की। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह की संपत्ति में भाजपा सांसद बनने के बाद भारी इजाफा हुआ है और उनका नाम पनामा पेपर्स मामले में भी था। अदालत को बताया गया कि पीएमओ ने भी अभिषेक सिंह के खिलाफ शिकायत को जांच के लिए छत्तीसगढ़ शासन को भेजा था।