spot_img
HomeBreakingबिलासपुर : बुधवारी बाजार में लगी भीषण आग...55 से ज्यादा दुकाने जलकर...

बिलासपुर : बुधवारी बाजार में लगी भीषण आग…55 से ज्यादा दुकाने जलकर ख़ाक

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़े हादसे की जानकरी सामने आ रही है दरअसल, बिलासपुर स्थित बुधवारी बाजार में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई, जिससे 55 से अधिक दुकानें और गुमटियां जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की मदद से घंटों प्रयास के बाद आग को काबू में किया गया। इस घटना में व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें :-Chhattisgarh : नाबार्ड की हाई पावर कमेटी की बैठक सम्पन्न

बुधवारी बाजार में अलग-अलग चबूतरा बनाकर व्यापारियों ने गुमटीनुमा दुकानें बनाई है, जिसमें ऊपर से छप्पर के साथ बोरियों का छज्जा बनाया गया है। मंगलवार की तड़के 2.30 से करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सब्जी मार्केट में आग लग गई है।

एक-दूसरे से लगी गुमटीनुमा दुकानों में आग की लपटें बढ़ती चली गई और देखते ही देखते महज 30 मिनट के भीतर पूरा बाजार धू-धूकर जलने लगा। जब तक दमकल मौके पर पहुंची, तब तक दुकानें जलकर खाक हो गई थीं। आग आसपास की बड़ी दुकानों और मकानों तक न पहुंचे इसके लिए प्रयास शुरू किया गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया। इस घटना में दुकानों में रखी हरी सब्जियों के साथ ही आलू-प्याज समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए।

यह भी पढ़ें :-जगदलपुर : जिला खजिन संस्थान न्यास निधि (डीएमएफटी) शासी परिषद की बैठक

आगजनी की इस घटना के दौरान चाय की दुकान भी जलकर खाक हो गई। इस बीच दुकान के अंदर रखे गैस सिलेंडर में लीकेज हो गया और आग की लौ तेजी से फैलने लगी। इसके चलते वहां अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडर फटने की आशंका से व्यापारी और युवकों की भीड़ इधर-उधर भागने लगी। वहीं दमकल कर्मी भी हादसा होने की आशंका से दूर से ही सिलेंडर में लगी आग बुझाने की कोशिश करते रहे।

वहीँ,तोरवा टीआई सुनील तिर्की ने बताया कि सब्जी मार्केट में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दमकल की मदद से आग को काबू में कर लिया गया है। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी इसका पता नहीं चल सका है। आगजनी के नुकसान का अभी अनुमान नहीं है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img