Bilaspur पुलिस की कार्यवाही : मध्यप्रदेश निर्मित शराब जब्त…तस्कर गिरफ्तार

0
317
Bilaspur police action: Madhya Pradesh made liquor seized...smuggler arrested

विपुल मिश्रा

Bilaspur : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर अंतर्गत कार्यवाही…

Bilaspur : थाना तारबाहर की कार्यवाही

दिनांक को पुलिस थाना तारबाहर, रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर और आबकारी वृत बिलासपुर पूर्व द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एवम अवैध नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान निजात के क्रम में थाना तारबाहर, रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर और आबकारी वृत्त पूर्व बिलासपुर अपने स्टाफ के साथ रेलवे स्टेशन बिलासपुर के बाहर गस्त और चेकिंग के दौरान समय लगभग 6 बजे शाम मुखबिर खास से प्राप्त सुचना कि 1 संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन बिलासपुर के बाहर,पार्सल गेट के पास सफेद थैला में अन्य राज्य की अवैध शराब लेकर बेचने के फिराक में घूम रहे हैं जिसे तत्काल जाकर पकड़ा जा सकता है।

उक्त सूचना पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तारबाहर पुलिस द्वारा अभियुक्त संतोष वर्मा पिता स्व विशाली वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी होटल आनंदा के पीछे व्यापार विहार को 16 लीटर गोवा शराब मूल्य 16,000/- के साथ गिरफ्तार कर मौक़े पर जब्ती की कार्यवाही आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के अंतर्गत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here