बिलासपुर : थाना तारबहार की कार्यवाही, चोरी के माल के साथ आरोपी गिरफ्तार

Must Read

बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर के अंतर्गत चोरी के अपराध में कार्यवाही की गयी।

मामले का संक्षिप्व विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रितेश सिंह ठाकुर चौहनबाड़ा विद्यानगर थाना उपस्थित होकर दिनांक 20-3-23 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिविल वर्क ठेकेदार है। नगर निगम के अंतर्गत नाली, CC रोड एवं बिल्डिंग बनाने कार्य करता है। विद्या नगर घर के सामने नाली CC रोड आदि बनाने के लिए लोहे का एंगल फ्रेम रोड सेंट्रिंग प्लेट आदि समान को रखता है।

बिलासपुर पुलिस के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगवाने की पहल पर कुछ दिन पहले ही घर के आस-पास बाहर के क्षेत्रों को कवर करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाया था।

यह भी पढ़ें :-सामूहिक कन्या विवाह में वर-वधु को आर्शीवाद देने आरंग पहुंचे मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया

उसका लोहे का सामान कम दिखाई देने लगा तो cctv कैमरा फुटेज देखने पर दिनांक 17-3-23 की रात्रि 3-4 बजे 3 व्यक्ति समान को चोरी कर ले जाते दिखे।

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज को सभी मुखबिरों को दिखाया गया।

हुलिया, चलने का तरीका, हाइट और कपड़ों को पहचानते हुए मुखबिरों ने उमेश घोरे के बारे में बताया। संदेहि उमेश घोरे को पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन में लिया गया। जो बताया कि वह कबाड़ी खरीदी बिक्री काम करता है, अपने 2 अन्य साथी के साथ 3-4 दिन पहले चौहान बाड़ा विद्यानगर से लोहे का सामान चुराया और बेचने हेतु छिपा के रखा है।

आरोपी के कब्जे से चोरी की संपत्ति बरामद की गई और जप्त किया गया। आरोपी को दिनांक 21-3-23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उसके साथियों की पता तलाश की जा रही है।

आरोपी उमेश घोरे निवासी देवरीखुर्द आदर्श नगर थाना तोरवा

जप्ति- आयरन एंगल जाली 3 नग, आयरन ऐंगल फ्रेम 2 नग

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles