Birmingham Commonwealth Games: भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में हराया

0
416
Birmingham Commonwealth Games: भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में हराया

र्बिमंघम: मनिका बत्रा की अगुवाई में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में खिताब की रक्षा का अभियान जीत के साथ शुरू करते हुए शुक्रवार को ग्रुप दो के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 3 . 0 से हराया। महिला युगल मुकाबले में श्रीजा अकुला और रीत टेनिसन ने दक्षिण अफ्रीका की लैला एडवडर्स और डेनिशा पटेल को 11 . 7, 11 . 7, 11 . 5 से हराकर भारत को बढत दिलाई ।

इसके बाद मौजूदा चैम्पियन बत्रा ने मुसफिक कलाम को पहले एकल मैच में 11 . 5, 11 . 3, 11 . 2 से हराया ।बत्रा पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थी । अकुला ने दूसरे एकल में पटेल को 11 . 5, 11 . 3, 11 . 6 से हराकर भारत की जीत पर मुहर लगा दी । भारतीय टीम दूसरे मैच में फीजी से खेलेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here