भाजपा ने ‘आप’ एमसीडी प्रत्याशी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

0
241

नयी दिल्ली: भाजपा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता मुकेश गोयल पर दिल्ली नगर निगम के एक जूनियर इंजीनियर से पार्टी नेताओं को उपहार देने के एवज में पैसे मांगने का आरोप लगाया। भाजपा के आरोपों पर गोयल और ‘आप’ की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं जतायी गयी।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गोयल के कथित ‘ंिस्टग आॅपरेशन’ का एक वीडियो दिखाते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘आप’ प्रमुख अरंिवद केजरीवाल को गोयल को तुरंत पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए। पात्रा ने आरोप लगाया,‘‘गोयल ने एमसीडी के जूनियर इंजीनियर से यह कहते हुए एक करोड़ रुपये मांगे कि इसकी जरूरत 100-150 नेताओं को दिवाली उपहार देने के लिए है।’’

भाजपा नेता ने आगे दावा किया कि गोयल केजरीवाल के ‘‘खास’’ थे, जिन्होंने कभी भी एमसीडी मामलों पर उनसे परामर्श किए बिना कोई निर्णय नहीं लिया। गोयल आदर्श नगर वार्ड से एमसीडी चुनाव में ‘आप’ के उम्मीदवार हैं। पांच बार नगर पार्षद रहे, गोयल ने पिछले साल नवंबर में कांग्रेस छोड़ ‘आप’ का हाथ थामा लिया था। दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा और 7 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here