spot_img
HomeBreakingभाजपा विधायक की बेटी की संदिग्ध मौत, गैस्ट्रिक कंटेंट फंसने से साइलेंट...

भाजपा विधायक की बेटी की संदिग्ध मौत, गैस्ट्रिक कंटेंट फंसने से साइलेंट अटैक

भोपाल : भोपाल में उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ सदर के विधायक राजेंद्र मौर्य की बेटी पूनम (32) की मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह साइलेंट अटैक होना सामने आया है। पीएम करने वाले डाक्टरों ने पुलिस को दिए ओपिनियन में बताया कि श्वास नली में गैस्ट्रिक कंटेंट( अन्न कण) फंसने से साइलेंट अटैक आया है। पूनम को खर्राटे भी आते थे, ऐसे में यह भी डाक्टरों को आशंका है कि कफ जमने से उनकी सांस थम गई होगी। अयोध्या नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मामले की जांच कर रहे प्रधान आरक्षक नीलेन्द्र तिवारी ने बताया कि नगर कोतवाली के चिलबिला, प्रतापगढ़ की रहने वाली पूनम की शादी पांच साल पहले सुरभि परिसर अयोध्या नगर में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर संजय मौर्य से हुई थी। 25 अगस्त की संजय सोकर उठे। थोड़ी देर बाद उन्होंने पत्नी को उठने के लिए आवाज दी, लेकिन वह नहीं उठीं। पास जाकर देखा कि पूनम के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है। इस पर वह तुरंत ही फैमिली डाक्टर को बुलाया।

यह भी पढ़ें :-बड़ा हादसा : नदी में गिरी किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली,13 तैरकर बाहर निकले

चेक करने पर पल्स चलती नहीं मिली। ऑक्सीजन लेवल भी कम मिला। तुरंत ही वह घर के पास ही देवमाता अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां भी डॉक्टर ने हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया। हमीदिया में डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। संजय शव को लेकर घर पहुंच आए। उन्होंने ससुरालवालों व पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने विधायक राजेन्द्र से बात की। उन्होंने पुलिस से कहा कि जब तक हम लोग भोपाल नहीं पहुंचे। पीएम नहीं कराएं। शुक्रवार को पूनम के शव पीएम हुआ। इस दौरान पुलिस ने पीएम की वीडियो ग्राफी भी कराई। पूनम के अभी कोई औलाद नहीं थी। पूनम गृहिणी थी।

विधायक राजेंद्र मौर्य के दो बेटे, दो बेटी में सबसे बड़ी पूनम की शादी पांच साल पहले भोपाल के संजय मौर्य के साथ हुई थी। पूनम रक्षाबंधन पर मायके गई थी। सप्ताहभर पहले ही विधायक पूनम को पहुंचाने भोपाल आए थे। 25 की सुबह उनकी अचानक तबीयत खराब हुई। ऑक्सीजन लेबल कम था। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :-Big news: देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में जस्टिस यूयू ललित ने ली शपथ…

प्रधान आरक्षक नीलेन्द्र तिवारी ने बताया कि पुलिस को शार्ट पीएम रिपोर्ट मिल गई है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में भी साइलेंट अटैक आना बताया गया है। साइलेंट अटैक की दो वजह डाक्टरों ने बताई है। पहली-श्‍वास नली में गैस्ट्रिक कंटेंट (अन्न कण) फंसने से हुई होगी याकी खर्राटे आने के दौरान श्ववास नली में कफ जम गया होगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img