बीजेपी महिला नेता की गुंडागर्दी, चप्पलों से कर दी पुलिस वाले की पिटाई…

0
309

सतना: सतना जिले के चित्रकूट में बीजेपी महिला नेता की बदमिजाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें महिला नेता पुलिस वाले को चप्पलों से पीटती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं महिला नेता ने अपने गुर्गों के साथ पुलिस की टीम और तहसीलदार को धमकाया. इसके बाद पुलिस टीम को अपशब्द भी कहे फिर जब्त किए सामान को छुड़ा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मामला सतना जिले के चित्रकूट के सुरंगी पथरा गांव का है. यहां रात के अंधेरे में अवैध उत्खनन कर खनिज की चोरी की जा रही थी. इलाके के लोगों की सूचना पर तहसीलदार सुमित गुर्जर और थाना प्रभारी एच एल मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर लिए. जैसे ही इसकी जानकारी चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल को मिली. वे आधी रात को ही अपने गुर्गों को लेकर पथरा गांव पहुंच गई.

पुलिस से छुड़ाई जब्त जेसीबी और ट्रैक्टर
नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल ने खनिज चोरों को बचाते हुए तहसीलदार और थाना प्रभारी के साथ अभद्रता की. बीजेपी से ताल्लुक रखने वाली इस महिला नेता ने पुलिस टीम और तहसीलदार से सरेआम गाली गलौज की. इस दौरान उन्होंने आरक्षक श्याम लाल कोरी पर चप्पल से हमला कर दिया. अधिकारी उन्हें लगातार मर्यादा में रहने की समझाइश देते रहे, लेकिन वह गालियों की बौछार करती रही. उनकी शह पाकर उसके साथ आए अन्य लोगों ने लाठी, कुदाली और कुल्हाड़ी लेकर पुलिस टीम को घेर लिया. लंबी बहस के बाद खनिज चोरों की जब्त की हुई जेसीबी मशीन और 7 ट्रैक्टर भी पुलिस से छुड़ा ले गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here