BREAKING : इस्लामाबाद पाकिस्तान के सियालकोट आयुध डिपो में रविवार सुबह आग लग गई, जिसमें गोला-बारुद के विस्फोट से पूरा इलाका थर्रा गया है. सियालकोट के भालनवाला में पाकिस्तान आर्मी का डिपो है. बताया जा रहा है कि डिपो पर कोई बाहरी ऑब्जेक्ट गिरा, जिसके बाद आग लग गई.कोयला लदे ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बचे ड्राइवर और क्लीनर
What Happening in #Sialkot pic.twitter.com/069oAVassm
— Samra (@SamraMehar5) March 20, 2022
BREAKING :शार्ट-सर्किटिंग
पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर के हवाले से कहा कि सियालकोट गैरीसन में दुर्घटनावश आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. आईएसपीआर के मुताबिक, शार्ट-सर्किटिंग के कारण सियालकोट गैरीसन के पास गोला बारूद शेड में आकस्मिक आग लग गई. प्रभावी और समय पर प्रतिक्रिया के कारण, नुकसान पर तुरंत काबू पा लिया गया और आग को बुझा दिया गया. संपत्ति को कोई नुकसान या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
BREAKING :सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे वीडियो
सियालकोट आर्म्स डिपो में लगी आग दूर तक नजर आ रही है. इसका वीडियो सियालकोट में रहने वाले सोशल मीडिया में जमकर शेयर कर रहे हैं. इन वीडियो में आर्म्स डिपो से उठ रहे आग की लपटों के साथ हवा में हथियार, गोला-बारुद उड़ते नजर आ रहा है. चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है.