रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायण चंदेल छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चुने गए है। राजधानी रायपुर में हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दिया। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष के लिए चर्चा तीन-चार नामों की थी। इनमें अजय चंदा्रकर, बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, कृष्णमूर्ति बांधी का नाम शामिल था। लेकिन अब धरमलाल कौशिक की जगह नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष होंगे। नारायण चंदेल के नाम का लिफाफा लेकर भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी0 पुरंदेश्वरी रायपुर पहुंच रही हैं।