Brijmohan Agarwal: गौठान में रखे गौवंस को कसाइयों के हाथों में सौपने नहीं देंगे…

0
204

रायपुर: भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर नगर निगम के द्वारा गौठान में रखे गौवंस के नीलामी के लिए निकाले गए आम सुचना का तीखे शब्दों में विरोध करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री व रायपुर नगर निगम गौमाता को कसाइयों के हाथ में बेचने की कोशिश कर रही है। उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

क्या गोबर खरीदने, गौमूत्र खरीदने व गौठानो पर अरबो रुपया खर्च करने का ढिंढोरा पीटने वाली यह सरकार क्या गौ माताओ को गौठानो में रख भी नहीं सकती? उन्होंने कहा है कि गौवंस को किसी भी स्थिति में कसाइयों के हाथों सौपने नहीं देंगे। अग्रवाल ने कहा है कि रायपुर नगर निगम अगर गाय और अन्य पशुओ को नीलाम करेगी तो उन्हें खरीदने वाला कौन होगा ? इसका निर्धारण कैसे होगा, कि खरीदने वाला गौमाता को पालेगा या सेवा करेगा।

कहीं इस नीलामी के माध्यम से कसाई लोगो का प्रवेश तो नहीं हो जाएगा ? इस पर सरकार को चिंतन करना चाहिए। हम साढ़े चार साल से बोल रहे है, कि छत्तीसगढ़ सरकार कि गौ सेवा कि सभी योजनाए असफल हो गई है प्रदेश में गौ सेवा के नाम पर सिर्फ ढोंग हो रहा है। नगर निगम रायपुर के इस नीलामी के माध्यम से सरकार कसाइयों को या गौकसी करने वालो को छत्तीसगढ़ के गायों को सौपने जा रही है।

अग्रवाल ने कहा है कि गोबर खरीदने, गौमूत्र खरीदने व गौठान बनाने, गौ सेवा करने का ढोंग करने वाली भूपेश बघेल कि सरकार का मूल चरित्र आज फिर सामने आ गया है। गाय बेचते इन्हें लज्जा नहीं आ रही है। अग्रवाल ने कहा है कि गौवंस कि नीलामी किसी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। गौवंस को किसी भी स्थिति में कसाइयों के हाथों में सौपने नहीं दिया जाएगा। अग्रवाल ने कहा है कि सरकार को नगर निगम कि नीलामी को आम सुचना को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर गौठानो में बंद गायों कि देख रेख व लालन पालन करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here