Business: भारत की 100 कंपनियों ने बनायी 71 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति

Must Read

Business: सबसे ज्यादा संपत्ति बनाने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही. वर्ष 2016-21 के दौरान सबसे ज्यादा पूंजी या संपत्ति बनाने वाली कंपनी रिलायंस लगातार तीसरे साल सबसे ज्यादा पूंजी बनाने वाली कंपनी बनी रही. कंपनी ने 2016-21 के दौरान 9.7 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनायी, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. कंपनी ने इस बार वर्ष 2014-19 के 5.6 लाख करोड़ रुपये के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा. CG News : मुख्यमंत्री बघेल ने कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

Business:

रिपोर्ट पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि इन 70.8 लाख करोड़ रुपये में 40 लाख करोड़ रुपये (56 फीसदी) सिर्फ 10 कंपनियों (रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा और एचसीएल टेक) ने बनाये हैं.रिलायंस ने 9.7 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनायी, तो टीसीएस ने 7.29 लाख करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक ने 5.2 लाख करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 3.4 लाख करोड़ रुपये, इंफोसिस ने 3.3 लाख करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस ने 2.6 लाख करोड़ रुपये

Business:

आईसीआईसीआई बैंक ने 2.5 लाख करोड़ रुपये, एचडीएफसी ने 2.4 लाख करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा ने 2.1 लाख करोड़ रुपये और एचसीएल टेक ने 1.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनायी.भारत की 100 कंपनियों ने पिछले 5 साल में करीब 71 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनायी है. मोतीलाल ओसवाल के 26वें वेल्थ क्रिएशन स्टडी (2016-2021) में ये आंकड़े जारी किये गये हैं. मोतीलाल ओसवाल की ओर से हर साल जारी किये जाने वाले वेल्थ क्रिएशन रिपोर्ट में बताया गया है कि यह पहला मौका है, जब 100 भारतीय कंपनियों ने रिकॉर्ड संपत्ति बनायी है. 56 फीसदी संपत्ति सिर्फ 10 कंपनियों ने बनायी है.

Business:

इस रिपोर्ट पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि वर्ष 2001-06 के दौरान भारतीय कंपनियों ने 14.3 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनायी थी. वर्ष 2002-07 के दौरान यह बढ़कर 163 लाख करोड़ रुपये हो गयी, जबकि वर्ष 2003-08 में 25.4 लाख करोड़ रुपये, वर्ष 2004-09 में सिर्फ 9.7 लाख करोड़ रुपये रह गयी. वर्ष 2005-10 में आंकड़ा बढ़कर 26.5 लाख करोड़ रुपये हो गया.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles