CG Assembly Election 2023: अनुराग सिंह ठाकुर, स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री सरमा, आज छत्तीसगढ़ में करेगें चुनाव प्रचार…

0
273

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का मजमा लगा हुआ है. आज भाजपा के राष्ट्रीय नेता अलग-अलग जिलों में पार्टी का धुआंधार प्रचार प्रसार करेंगे. जिसमें स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज से 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर सुबह साढ़े 8 बजे रायपुर पहुंचेंगे.

सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे.

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बेलतरा विधानसभआ क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधि करेंगे.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का कार्यक्रम

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे.

हिमंता बिस्वा आज सुबह करीब 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे.

राजिम, बिंद्रानवागढ़, अहिवारा और गुंडरदेही में हिमंता बिस्वा सरमा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज सुबह 11:05 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी.

रायपुर एयरपोर्ट से जैजपुर के लिए रवाना होगी.

दोपहर 12:30 बजे शक्ति में जनसभा को संबोधित करेंगे.

दोपहर 1:50 बजे कोटारी,लोरमी में आम सभा को संबोधित करेंगे.

दोपहर 3:00 बजे बिलासपुर के कोटा में जनसभा में शामिल होंगी.

राजधानी रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here