CG Assembly Monsoon Session: विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया…

0
202

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए चर्चा के लिए दो दिन का समय निर्धारित किया है. बता दें कि सबसे पहले दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मंत्री मोहन मरकाम का सदन से परिचय करवाया।

इसके बाद उन्होंने मंत्री के विभाग परिवर्तन की भी जानकारी दी। इसी बीच सदन का कार्यवाही में विधायक धर्मजीत सिंह ने SC, ST युवाओं के नग्न प्रदर्शन का मामला उठाया। भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि इस घटना से पूरा छत्तीसगढ़ शर्मसार है। ये स्थिति निर्मित क्यों हुई, ये बड़ा सवाल है।

इसी बीच कल ST-SC युवाओं द्वारा नग्न प्रदर्शन करने के मामले में प्रदर्शन करने वाले युवाओं को तुरंत रिहा किए जाने की बात कही है। विधायक धर्मजीत ने कहा कि हाई पावर कमिटी से इस मामले की जांच होनी चाहिए। उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति और जनजाति की फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे अधिकारी और कर्मचारियों की बर्खास्तगी की मांग पर कल रायपुर में इसी वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here