CG Assembly Polls : राहुल गांधी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दौरान कांकेर में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि आप (पीएम मोदी) ओबीसी सर्वे का विरोध क्यों कर रहे हैं?
इसे भी पढ़ें :-Onion Price : बाजारों में प्याज की कीमतों में उछाल…राजधानी में 90 रुपये किलो बिका प्याज
आप अपने भाषणों में जाति आधारित सर्वे के बारे में क्यों नहीं बोलते हैं? हमारी सरकार में जो आंकड़े जुटाए गए थे, उन्हें जारी ही नहीं किया गया, क्योंकि आप जानते हैं कि ओबीसी वर्ग की सत्ता में उतनी भागीदारी नहीं है, जितनी होनी चाहिए। आप ओबीसी वर्ग और ओबीसी युवाओं से सच्चाई छिपाना चाहते हैं।