spot_img
HomeBreakingCG : सिरुबाई भोमराज जैन कल्याण समिति द्वारा सिटी कोतवाली में द्वितीय...

CG : सिरुबाई भोमराज जैन कल्याण समिति द्वारा सिटी कोतवाली में द्वितीय चरण के तहत वृहद पौधारोपण किया गया

बालोद (CG) : मिशन हरियाली 2022 के तहत सिरुबाई भोमराज जैन कल्याण समिति के द्वारा राज पाकेट फारेस्ट के बालोद सिटी कोतवाली में द्वितीय चरण के तहत वृहद पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम चरण फरवरी माह में 160 नग पौधों का रोपण एवं वहीं द्वितीय चरण में 120 नग पौधों का रोपण आज किया गया इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा उप पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे पौधारोपण के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए..

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने कहा कि हर व्यक्ति अगर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे और पर्यावरण बचाने अपना योगदान दे तो धरती में हरियाली की कमी नही रहेगी नगर पालिकाध्यक्ष विकास चोपड़ा ने सिरुबाई भोमराज कल्याण समिति एवं थाना प्रभारी नवीन बोरकर के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पौधा लगाना और उन्हें वृक्ष बनाना एक जुनून का काम होता है आक्सीजन की कमी और पर्यावरण में बदलता मिजाज हरियाली के उजड़ने का प्रमुख कारण है इसे बचाने हमे आगे आना होगा

आज के पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसडीओ पुलिस बोनी फास एक्का थाना प्रभारी नवीन बोरकर लतादेवी जैन आशा जैन सोहन श्रीश्रीमाल विकास श्रीश्रीमाल पर्यावरण प्रेमी राज सोनी पूर्व एल्डरमेन विनोद जैन मोनू पार्षद मोहन कलिहारी संतोस दुबे संतोष कौशिक राकेश बाफना सुरेश निर्मलकर नीलेश नाहटा ठाकुर राम सोनकर नेमु यादव सहित बालोद थाना के समस्त अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे आज के कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने किया एवं हरियाली के प्रति हमेशा सहयोग देने की बात कही

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img