spot_img
HomeBreakingCG News : बीजापुर में बरसाती नाला पार करते समय हादसा,नाले में...

CG News : बीजापुर में बरसाती नाला पार करते समय हादसा,नाले में बह गया PDS के चावल से भरा ट्रक

CG News : छत्तीसगढ़ के बस्तर और महाराष्ट्र में हो रही तेज बारिश अब आफत बनने लगी है। लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। बीजापुर में रविवार को बरसाती नाला पार करने के दौरान PDS (सरकारी खद्यान्न) के चावल से भरा एक ट्रक बह गया। ट्रक के ड्राइवर की जान बच गई है। सूचना मिलने पर SDM, तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। हादसा भोपालपट्नम क्षेत्र में हुआ है।

CG News : चावल सहित ट्रक नाले में बह गया

जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर PDS के चावल से भरा ट्रक लेकर मेट्टूपल्ली से होकर बहने वाले बड़ानाला को पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आ गई और इंजन बंद हो गया। इस पर ड्राइवर ट्रक से बाहर निकला। अभी किसी तरह की मदद मिल पाती, तभी नाले में पानी का तेज बहाव आ गया। ड्राइवर किसी तरह से भागकर किनारे पर पहुंचा। बहाव इतनी तेज था कि देखते ही देखते चावल सहित ट्रक नाले में बह गया।

यह भी पढ़ें :- Sri Lanka : राष्ट्रपति गोतबाया के घर प्रदर्शनकारियों को मिले करोड़ों रुपये,किया सेना को सुपुर्द

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके कारण गोदावरी में बाढ़ की स्थिति हो गई। इसका असर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी पड़ा है। यहां के छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर हैं। इसके देखते हुए सुकमा से लगते तेलंगाना के भद्राचलम प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके अनुसार, रविवार रात तक श्रीप्रदा यल्लमपल्लि प्रोजेक्ट और लक्ष्मी बैराज में जल स्तर वॉर्निंग लेवल 43 फीट तक पहुंच जाएगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img