CG News : राजधानी रायपुर के जीई रोड स्थित अग्रवाल अस्पताल ने यह मिसाल पेश की है। आपको बता दें कि 50 बेड युक्त इस अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी एवं ट्रामा सेंटर उपलब्ध है जहां के डॉक्टर व कर्मचारियों का उद्देश सस्ते दामों पर सर्वोत्तम परिणाम देना है वही यहां अस्पताल NABH से भी मान्यता प्राप्त है जहां प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की निगरानी में 24 घंटे इलाज कर जनता को बीमारी से मुक्त करने का कार्य किया जाता है।
अग्रवाल बंधुओ ने मीडिया से चर्चा में बताया कि अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल अत्याधुनिक आपरेशन थिएटर से युक्त है जहां डायालिसिस, सिटी स्कैन,(CG News) एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, एक्स-रे, Sonography, 2 डी इको सहित 24 घँटे ब्लड बैंक उपलब्ध है।
CG News : अस्पताल में एम्बुलेंस-फार्मेसी
वही अस्पताल में एम्बुलेंस-फार्मेसी की भी सुविधा है जहां APL,BPL, आयुष्मान कार्ड धारकों सहित बीमा से भी उपचार किया जाता है। अस्पताल में रेडियोलोजी,फिजियोथेरेपी,कैंसर, बर्न प्लास्टिक सर्जरी, मूत्र रोग, गैस्ट्रोलॉजी, स्त्री रोग,हड्डी रोग सहित जोड़ प्रत्यारोपण व क्रिटिकल केस व जनरल मेडिसिन भी देखा जाता है।