spot_img
HomeBreakingCG News : राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ शासन और ग्रांट थॉर्नटन भारत...

CG News : राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ शासन और ग्रांट थॉर्नटन भारत LLP के बीच रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से राज्य में आजीविका को बढ़ावा देने के लिए समझौता

होरी जैसवाल

CG News : 26th September 2023, मंगलवार को योजना भवन नवा रायपुर में राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ शासन और ग्रांट थॉर्नटन भारत LLP, एक अग्रणी प्रोफेशनल सर्विसेज संस्थान, के बीच MOU पर हस्ताक्षर किये गए।

MOU के द्वारा दोनों संगठन साथ मिल कर छत्तीसगढ़ सरकार की एक प्रमुख परियोजना, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (RIPA) के डिज़ाइन और कार्यान्वयन पर काम करेंगे। यह समझौता एक साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है जिस में RIPA के माध्यम से महिलाओं के लिए आजीविका के अवसरों को प्रमुखता देते हुए राज्य में सतत विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :-CG News : विश्व हृदय दिवस पर कार्डियक एक्सरसाइज जागरूकता का आयोजन

राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ शासन के साथ यह MoU एक साल के लिए है जिसमे एक उद्देश्य RIPA में प्रोडक्टिव पार्टनरशिप लाना भी है जिसके ज़रिये RIPA में चल रही गतिविधियों के लिए बाजार की पहचान करने के साथ लाभार्थियों एवं ग्रामीण महिलाओं की उत्पादकता और निर्माण क्षमता को बढ़ाया जाएगा। ग्रांट थॉर्नटन भारत LLP उद्यमियों के लिए इनपुट, क्रेडिट, और मार्किट लिंकेज की सुविधा प्रदान करने की दिशा में भी काम करेगा।

राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से अनूप कुमार श्रीवास्तव, सदस्य सचिव और ग्रांट थॉर्नटन भारत LLP की ओर से चिराग जैन, पार्टनर ने MOU पर हस्ताक्षर किये। समझौते पर हस्ताक्षर राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह, माननीय मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, राज्य योजना आयोग के सदस्य डॉ के. सुब्रमण्यम और ग्रांट थॉर्नटन भारत LLP में डायरेक्टर देव कुमार की उपस्थिति में हुए।

इसे भी पढ़ें :-CG News : आयुष्मान योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार

राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ शासन के उपाध्यक्ष अजय सिंह ने इस साझेदारी की क्षमता पर जोर देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग और ग्रांट थॉर्नटन भारत LLP के बीच यह संयुक्त प्रयास RIPA योजना को मजबूत करते हुए ग्रामीण उद्यमियों, महिलाओं एवं RIPA लाभार्थियों के लिए प्रभावशाली परिणाम लाएगा।

माननीय मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने इस मौके पर कहा की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए RIPA एक महत्त्वाकांक्षी योजना है। ग्रांट थॉर्नटन भारत LLP के जुड़ने से RIPA योजना और बड़े स्तर पर ग्रामीण औद्योगीकरण को गति प्राप्त होगी और लाभार्थियों की आय में वृद्धि होगी।

इसे भी पढ़ें :-Big News : रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी

ग्रांट थॉर्नटन भारत LLP में पार्टनर चिराग जैन ने इस समझौते के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा की राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ शासन के साथ सहभागिता की शुरुआत ग्रांट थॉर्नटन भारत LLP लिए ख़ुशी का मौका है और इस समझौते के माध्यम से दोनों संगठनों के संसाधनों और विशेषज्ञता का लाभ RIPA के लाभार्थियों तक पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा की ग्रांट थॉर्नटन भारत LLP के छत्तीसगढ़ राज्य में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (BMGF) और HDFC फाउंडेशन के समर्थन से चल रहे महिला आर्थिक सशक्तिकरण कार्यक्रमों में भी RIPA परियोजना एक अहम भूमिका निभायेगी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img