CG News : शासकीय दूधाधारी महिला महाविद्यालय में तेरापंथ महिला मंडल द्वारा एयरपोर्ट कुर्सियां प्रदान की गई । साथ ही सेनिटरी पैड वेंडिग मशीन और इंसीनरेटर भी प्रदान किया गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर महाविद्यालय में इसे प्रदान करते हुए, तेरापंथ महिला मंडल के सभी सदस्य और अतिथि के रूप में परमजीत जुनेजा उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने सभी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। (CG News) उन्होंने कहा शासकीय संस्थान में छात्राओं के हित में इस तरह का सहयोग सदैव प्रशंसनीय होता है, इससे छात्राओं और अन्य आगंतुकों को बैठने में विशेष सुविधा होगी।
आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. उषाकिरण अग्रवाल ने ऐसे सामाजिक अवदानों को अनुकरणीय बताया। (CG News) उन्होंने इसके लिए विधायक कुलदीप जुनेजा को भी आभार ज्ञापित किया। जुनेजा ने कहा कि वे २०१२ से जैन संघटना में जुड़ी हैं। १० तारीख को जैन दादाबाड़ी में मेडिकल कैंप भी आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने महावीर जैन और अन्य मुनियों के सदमार्ग पर चलने का आग्रह किया । उन्होंने पोटान पोटान धन्यवाद कहा।
CG News : तेरापंथ महिला मंडल से सरिता ने कहा कि
कन्या सुरक्षा के लिए हमें संदेश फैलाना है । वर्तमान में हॉस्पिटल और रेलवे स्टेशन में भी हमने दान दिया है ।ललिता जी धाड़ीवाल ने कहा कि बहुत खुशी हुई कि एक शैक्षणिक संस्थान में हमने कुछ सहयोग किया । तेरापंथ समाज की ज्ञान शालाएं चलती हैं । हमारी २८ ट्रेंड शिक्षिकाएं हैं। हम बच्चों में मूल्य आधारित शिक्षा देने का प्रयास करते हैं । हमारी सराहना हेतु धन्यवाद ।
CG News : सभी महिलाओं ने एक स्वर में नारा लगाया
“करनी है जीवन की रक्षा
कन्याओं की करो सुरक्षा”
नेहा जैन ने कहा कि अहिंसा के अवतार महावीर जैन के चरणों में वंदन।ये महाविद्यालय बहुत व्यवस्थित और सुंदर है। यहां कन्याओं का अवश्य उत्थान होगा।(CG News) महाविद्यालय की पूर्व छात्रा और तेरापंथ समाज की सदस्या सरिता बरलोटा ने कहा कि सभी को आभार।
उषा मैडम की कुछ बातें आज भी याद है , अपने पैरेंट्स का मान बढ़ाओ और अध्ययन करो । ७०००० बहनों में टॉप ८ में ,प्रचार प्रसार मंत्री हूं, इस योग्य बनाने के लिए महाविद्यालय का आभार। गौतम जी गोलछा का आभार व्यक्त किया गया । उनका नारा है, दोनो हाथ एक साथ। डॉ श्रद्धा गिरोलकर, डॉ सविता मिश्रा, डॉ मधु श्रीवास्तव, डॉ शंपा चौबे , डॉ प्रकाश कौर सलूजा सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।