CG News: दानवीर भामाशाह सम्मान के लिए आवेदन 3 अक्टूबर तक

0
217
CG News: दानवीर भामाशाह सम्मान के लिए आवेदन 3 अक्टूबर तक

रायपुर, 23 सितम्बर 2022 : समाज कल्याण विभाग द्वारा दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति एवं संस्थाओं से दानवीर भामाशाह सम्मान के लिए प्रविष्टिया आमंत्रित की गई है।

दानवीर भामाशाह सम्मान 2022 हेतु सभी प्रविष्टियां समाज कल्याण विभाग के माध्यम से जिला कलेक्टर की अनुशंसा सहित 3 अक्टूबर 2022 तक समाज कल्याण संचालनालय को उपलब्ध कराया जाना है। चयनित व्यक्ति एवं संस्था को 1 लाख रूपए और प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप में प्रदान किया जाएगा।

प्रविष्टि के साथ आवेदक के संपूर्ण विवरण सहित दानशीलता एवं राष्ट्रीयता के क्षेत्र में किये गये कार्यों का विस्तृत विवरण, यदि अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण, उत्कृष्ट कार्यों के संबंध में प्रकाशन, प्रख्यात व्यक्तियों, पत्र पत्रिकाओं द्वारा की गई टिप्पणियां संलग्न की जानी है। व्यक्ति अथवा संस्था को छत्तीसगढ़ में निवासरत अथवा कार्यरत होना आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here