CG News : विशेष पिछड़ी जनजाति भर्ती हेतु 04 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

Must Read

गरियाबंद (CG News) 19 जुलाई 2022 : राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवा को उनकी पात्रतानुसार जिले सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूध्द भर्ती करने की स्वीकृति प्रदान किये जाने के फलस्वरूप, जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु 20 प्रतिशत आरक्षित पदों में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूध्द आवेदकों की भर्ती किया जाना है।

यह भी पढ़ें :- Youtube : केंद्र सरकार ने दिए 78 यूट्यूब न्यूज चैनल को ब्लॉक करने का आदेश

इच्छुक अभ्यर्थी संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग कक्ष क्रमांक- 56 में 04 अगस्त 2022 तक निर्धारित आवेदन मय दस्तावेज (शेक्षणिक योग्यता/जाति/निवास प्रमाण पत्र/जीवित रोजगार पंजीयन) उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है।

निर्धारित आवेदन प्रारूप जिले के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट गरियाबंद डाट जीओवी डाट इन में उपलब्ध है। उक्त संबंध में अधिक जानकारी हेतु संपर्क सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, मो. +91-8109059410 एवं प्रभारी अधिकारी वित्त-स्थापना, जिला कार्यालय मो. +91-9165602767 में सम्पर्क कर सकते है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12402/120

spot_img
spot_img

More Articles