CG NEWS : रायपुर में कोल्हान नाला में नहाने के दौरान हादसा…दो युवकों 10 साल के बच्चे ने बचाया..1 बह गया

0
269
CG NEWS : रायपुर में कोल्हान नाला में नहाने के दौरान हादसा...दो युवकों 10 साल के बच्चे ने बचाया..1 बह गया

रायपुर(CG NEWS ) : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरसींवा स्थित कोल्हान नाला में शनिवार को तीन युवक और एक बच्चा नहाने के लिए गए थे इस दौरान तीनों डूबने लगे। यह देखकर बच्चे ने दो युवकों को पकड़ लिया, लेकिन तीसरा बह गया। उसकी तलाश जारी है।

इसे भी पढ़ें :-G20 Summit : राजघाट पर G20 लीडर्स ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

मिली जानकारी के मुताबिक, गोढ़ीखार गांव के बीच से कोल्हान नाला गुजरता है। जहां 20 से 25 साल के तीन युवक और 10 साल का एक बच्चा घूमने गए थे। इस बीच गोढ़ी से करीब 4 किलोमीटर दूर वे नाला में नहाने के लिए उतरे।

इसे भी पढ़ें :-CG NEWS : एलईडी वैन से किया जा रहा छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं का प्रचार प्रसार

नहाते वक्त अचानक गहराई में चले गए और डूबने लगे। यह देखकर बच्चे ने दो युवकों का हाथ पकड़ लिया और खींचा। जबकि एक युवक आगे नाले में बह गया। बचाए गए युवक के पेट में पानी भरने से उसे अस्पताल भिजवाया गया।

बताया जा रहा है कि पानी में डूबने वाला युवक गोढ़ी गांव में मेहमान बनकर आया था। गांव वालों का कहना है कि युवक नशे की हालत में थे। घटनास्थल के आसपास शराब की बोतलें भी मिली हैं। अभी तक युवकों की पहचान नहीं हो सकी है।

इसे भी पढ़ें :-CG NEWS : आज अंतिम तारीख, मतदाता सूची में नाम जोड़ लो या हटा लो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here