CG News : मुख्यमंत्री ने किया ‘आइना ए छत्तीसगढ़’ पुस्तक का विमोचन

Must Read

CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां अपने निवास कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडेय की पुस्तक ‘आइना ए छत्तीसगढ़‘ का विमोचन किया। पांडेय ने मुख्यमंत्री को बताया कि ‘आइना ए छत्तीसगढ़‘ नाम से उनका कॉलम नियमित रूप से प्रकाशित होता रहा है, जिनमें से चुनिंदा कॉलमों को अब किताब के रूप में संकलित किया गया है।

इन कॉलमों में छत्तीसगढ़ का इतिहास, संस्कृति, पुरातत्व, सामाजिक घटनाक्रमों सहित छत्तीसगढ़ की दिनों दिन बदलती राजनीति, नौकरशाही सहित सम-सामयिक मुद्दों का समावेश किया गया है। (CG News ) यह उनकी पांचवी पुस्तक है।

CG News : आइना ए छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शंकर पांडेय को ‘आइना ए छत्तीसगढ़‘ पुस्तक के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सुप्रियंका कौशल, विशाल यादव, दीपक मिश्रा, सुस्नेहा पांडेय और अंश द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12402/120

spot_img
spot_img

More Articles