गरियाबंद(CG News) 04 अक्टूबर 2023 : आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार-वार्ता में जिले में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 4 लाख 54 हजार 559 मतदाता पंजीकृत है। इनमें 2 लाख 31 हजार 244 महिला, 2 लाख 23 हजार 293 पुरुष एवं 22 अन्य मतदाता शामिल है। राजिम विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 28 हजार 132 एवं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 26 हजार 427 मतदाता पंजीकृत है।
इसे भी पढ़ें :-CG News : अखबारी पेपर का खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश
जिले में कुल 573 मतदान केंद्र है। इनमें से 299 बिंद्रानवागढ़ और 274 राजिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल सहित जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण पत्रकार-वार्ता में मौजूद रहे।
कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान 02 अगस्त 2023 की स्थिति में जिले में 4 लाख 38 हजार 820 मतदाता थे। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विशेष जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया गया।
इसे भी पढ़ें :-Raipur : राजधानी में 48 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ
अभियान के सफल क्रियान्वयन के पश्चात जिले में 15 हजार 739 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। इनमें सर्वाधिक 9342 महिला, 6380 पुरुष एवं 17 अन्य मतदाता बढ़े है। पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान कलेक्टर छिकारा ने कहा कि निर्वाचन का उद्देश्य समावेशी हो और सभी वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग करें। निष्पक्ष मतदान संपादित कराना उद्देश्य होता है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र प्रत्येक विधानसभा में एक- एक की संख्या में बनाया जाएगा।
कलेक्टर छिकारा ने इस बार आयोग द्वारा दिए जाने वाले नई सुविधाओं के बारे में बताया कि सुविधा पोर्टल के माध्यम से इस बार प्रत्याशी रैली, सभा, आयोजन की अनुमति ऑनलाइन माध्यम से ले सकेंगे। साथ ही नामांकन के लिए भी प्रत्याशियों को ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा मिलेगी।