CG News : डिप्टी सीएम शर्मा की पहल पर आजाद हुई छत्तीसगढ़ की दीपिका

0
160
CG News : डिप्टी सीएम शर्मा की पहल पर आजाद हुई छत्तीसगढ़ की दीपिका

रायपुर(CG News) । उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा की पहल पर मस्कट में बंधक बना कर रखी गई महिला को मुक्त करवाया गया। उन्होंने फोन पर महिला से हाल-चाल जाना और दूतावास अधिकारियों को उनकी सुरक्षा के लिए निर्देश दिये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि एजेंट जैनब और अब्दुल दीपिका को विदेश ले गया था। दो वर्ष के लिए कॉन्ट्रेक्ट कराया था। दीपिका को ओमान मस्कट में हफीजा के घर पर कुकिंग कार्य करा रहे थे। जून से दिसम्बर 2023 तक उसके खाते में 25 हजार 500 रुपए आए। इस बीच हफिजा और उसकी बहू का आपसी विवाद हुआ।

इसे भी पढ़ें :-सचिव एस प्रकाश ने दिव्यांग के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध कराने दिए निर्देश

विवाद की जिम्मेदार दीपिका को बना दिया। उसके बाद दीपिका को प्रताड़ित करने लगे थे। विरोध में दीपिका ने काम छोड़ने की बात कही। तब उसके साथ मारपीट की गई और इंडिया कॉन्टेक्ट के सेल्यूलर साधन छीन लिए थे। घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

पीड़ित महिला ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था । महिला के वीडियो के आधार पर पीड़ित महिला के पति ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने मामले की गंभीरता देखते हुए पहल की और उच्चाधिकारियों से कार्रवाई के लिए आग्रह किया था।

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: सामूहिक धर्मांतरण कराने के आरोपी पादरी समेत अब तक 10 लोग गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here