संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : निरीक्षण के दौरान शाला में अपने कार्य (CG News) से अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासन का डंडा चलाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने 9 शिक्षकों के ऊपर अवैतनिक की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
CG News : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने एवं विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए जिले में नियमित रूप से जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, संकुल केंद्र प्रभारी एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा सघन मॉनीटरिंग की जा रही है।
इन अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक विद्यालय में पहुंचकर शिक्षकों की उपस्थिति का अवलोकन किया जा रहा है (CG News) एवं अनुपस्थित शिक्षको पर कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षक के दौरान आज विकासखण्ड गौरेला में 5, पेण्ड्रा में 2 एवं मरवाही में 2 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थिति शिक्षकों को अवैतनिक किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।