CG News : तथ्यहीन खबर से पत्रकार संगठन की छवि धूमिल करने वाले न्यूज़ पोर्टल संचालक एवं सहयोगी के खिलाफ सदभाव पत्रकार संघ ने की निंदा प्रस्ताव पारित, किया जाएगा मानहानि का दावा पेश

Must Read

अरविन्द शर्मा कोरबा/कटघोरा: पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक (CG News) अंतर्गत पसान क्षेत्र के ग्रामीण पत्रकार मिथलेश कुमार आयाम के द्वारा ग्राम पुटीपखना सरपंच के निवास पर सरपंच पति से उगाही के रूप में रकम लेते बीते दिनों वायरल एक वीडियो के आधार पर खबर प्रसारित करने वाले सिटीजन छत्तीसगढ़ नामक यूट्यूब न्यूज़ पोर्टल में उक्त पत्रकार को सदभाव पत्रकार संघ का सदस्य एवं संघ से शह में अवैध वसूली कार्य को अंजाम देना तथा वसूली का आधा हिस्सा संघ के अध्यक्ष को देने संबंधित लेख प्रसारित किया गया।

जबकि वायरल वीडियो में ग्रामीण पत्रकार मिथलेश द्वारा किसी भी पत्रकार संगठन से जुड़े होने या संगठन के किसी अध्यक्ष को हिस्सा देने जैसे शब्दों का प्रयोग नही किया गया, (CG News) किंतु न्यूज़ पोर्टल सिटीजन छत्तीसगढ़ में संघ को बदनाम करने की नीयत से खबर चलाई गई।

CG News

जिस खबर से सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का नाम एवं इससे जुड़े पत्रकारों की छवि धूमिल हुई है। जिसे लेकर सदभाव पत्रकार संघ के कटघोरा- पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक इकाई द्वारा कटघोरा स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में आज दोपहर 12 बजे बैठक आहूत कर सिटीजन छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल एवं इसके संचालक व सहयोगी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमे संघ के पाली, दीपका, बांकी मोंगरा, कोरबा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

CG News

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आधारहीन खबर चलाने वाले सिटीजन छत्तीसगढ़ के संचालक एवं खबर भेजने वाले पसान निवासी अवैध रेत माफिया यूसुफ खान के खिलाफ संघ के विधिक सलाहकार अधिवक्ता के माध्यम से लीगल नोटिस भेजकर चलाई गई खबर से संबंधित प्रमाणिकता की मांग की जाएगी (CG News) तथा प्रमाणिकता प्रस्तुत नही कर पाने पर माननीय न्यायालय में मानहानि का दावा पेश किया जाएगा,

साथ ही तथ्यहीन खबर चलाकर समाज (CG News) में पत्रकार संगठन की छवि धूमिल करने वाले न्यूज़ पोर्टल सिटीजन छत्तीसगढ़ का रजिस्ट्रेशन रद्द कराए जाने की भी कार्यवाही कराई जाएगी।

CG News

उक्त बैठक में संघ के जिला उपाध्यक्ष कमल महंत, जिला सचिव प्रमोद दीवान, कटघोरा- पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक संरक्षक प्रियेश दीवान, रितेश गुप्ता, अध्यक्ष फिरत दास महंत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदेश्वर नायक, उपाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, सचिव यशपाल सिंह राज,

पाली ब्लाक उपाध्यक्ष विक्की अग्रवाल, सचिव गणेश महंत, दीपक महंत, बांकी मोंगरा इकाई उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव साबिर खान, सदस्य अजय महंत,(CG News) चंद्रकांत डिक्सेना, लौंग दास, प्रकाश महंत सहित संघ के अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles