रायपुर/2022 (CG News) : छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। गृहमंत्री ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि गुरु पूर्णिमा का विशेष पर्व ज्ञान और जीवन की सही दिशा बताने वाले गुरुजनों के प्रति अपनी आस्था एवं आभार प्रगट करने का अवसर प्रदान करता है।
CG News
भारतीय संस्कृति में ज्ञान और शिक्षा प्राप्ति के लिए गुरु-शिष्य की महान परम्परा है। गुरु के दिखाये मार्ग पर चलकर ही हम अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।
गृहमंत्री साहू ने कहा कि जीवन में सदैव अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा समर्पण का भाव रखें और उनकी दी हुई अमूल्य शिक्षा को आत्मसात कर जीवन मे आगे बढ़ें।