अरविन्द शर्मा
कटघोरा/सिंधिया (CG News) : जिला कोरबा के अंतर्गत विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में एक खास पहल देखने को मिली है जहां शासकीय स्कूल के प्राचार्य ने “स्कूल चलो अभियान” चलाकर कर जनजागरूकता का संदेश दिया है।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चो को शिक्षित करना व बच्चो के अभिभावकों को जागरूक करना है जहां अभिभावक अपने बच्चो को स्कूल भेज सके।उक्त अभियान की शुरुआत रैली ,गीत व स्लोगन के माध्यम से हुई,जहां स्कूल के प्राचार्या सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र व शिक्षक सामिल रहे।
विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम सिंधिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती संगीता साव के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान चलाया गया,जहां इस अभियान की शुरुआत गाँव मे रैली के के माध्यम से हुई।रैली में स्लोगन व गीत गायन कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि सभी अभिभावक अपने बच्चो को स्कूल भेजे।बच्चो को स्कूल भेजने में अभिभावकों की खास भूमिका होती है (CG News) उनके मर्जी के बिना यह संभव नही हो सकता, लिहाज़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधिया के तत्वाधान में स्कूल चलो अभियान चलाकर अभिभावकों को जागरूक होने का संदेश दिया गया है।
ग्रामीणों ने भी उक्त अभियान की सराहना कर बच्चो को नियमित स्कूल भेजेने की बात कही है। उक्त अभियान में स्कूल की प्राचार्या संगीता साव,व्याख्याता पी.आर.धुर्वे,हजारीलाल सेन (से. नि.),शिक्षक सुनीता काठले, रेणुका दलपति,श्रीमती एस.बंजारे, नमिता कुर्रे,राजेन्द्र पटेल,वैभव दुबे व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सामिल रहे।