CG News : सफाई खुद के सेहत के लिए और शहर-गाँव की सुन्दरता के लिए अति आवश्यक है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। सोमवार की शाम महापौर एजाज़ ढेबर ने सभापति प्रमोद दुबे और एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा, सुंदर जोगी व आकाश तिवारी, कामरान अंसारी, बँटी होराकी मौजूदगी में तेलीबांधा तालाब के समीप स्थित चौपाटी में सभी स्ट्रीट वेंडर्स (ठेले-गुमठी वालों) को डस्टबीन का वितरण किया।
CG News :
इस दौरान महापौर ने सभी स्ट्रीट वेंडर्स को विशेष तौर पर ना ही गंदगी करने और ना किसी को करने देने की अपील की। ज्ञात हो स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर महापौर एजाज़ ढेबर लगातार सक्रीय नजर आ रहे हैं और रायपुर को नंबर 1 शहर बनाने के लिए वो लगातार प्रयास कर रहे हैं।
CG News :
पिछले सर्वेक्षण में रायपुर को पूरे देश में छठवां स्थान मिला था, उसके बाद से लगातार हो रहे प्रयासों से रायपुर की रैंकिंग में बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है।