धमतरी (CG News) 02 सितम्बर 2023 : जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पत्थर्रीडीह में शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु राज्य कार्यालय से जिलावार एवं श्रेणी वार मेरिट सूची प्राप्त हुई है, जिसमें से धमतरी जिले के मेरिट सूची श्रेणीवार जिले के वेबसाईट में अपलोड किया जाना है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया की प्रवेश प्रक्रिया 04 सितंबर से विद्यालय में प्रारंभ की जायेगी। प्रवेश की कार्यवाही एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में कार्यालयीन दिवस में सवेरे 10 बजे से सायं 4 बजे तक की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया की संस्था में प्रवेश के समय ऑनलाईन आवेदन में प्रविष्टि किये गये समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक-एक छायाप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी उक्त सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट dhamtari.gov.in पर कर सकते है। उपरोक्त जानकारी में आई.टी. एक्ट 2000 एवं आधार एक्ट 2016 का पालन किया गया है।