CG NEWS : जिला स्तरीय बैंक ऋण मेला का आयोजन 8 जून को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत अनुसंधान केन्द्र में किया जावेगा, जिसमें नारायणपुर जिले में ऋण के प्रभाव का बढ़ाने एवं सभी प्रकार की ऋण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
लीड बैंक अधिकारी कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंकों के सभी शाखा प्रबंधक तथा शासकीय विभाग द्वारा जिले में प्रायोजित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जावेगी एवं ऋण स्वीकृत किया जायेगा। शासकीय विभाग अपने-अपने हितग्राहियों के साथ मेले में उपस्थित होकर ऋण प्रकरण बैंक द्वारा स्वीकृत करा सकते है।
CG NEWS :
एनआरएलएम, एनयूएलएम, डीआईसी, केव्हीआईबी, अंत्यावसायी, कृंिष, पशुपालन, मत्स्यपालन, विभाग के अलावा भारतीय स्टेट बैंक आसेटी द्वारा चलाए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी जानकारी दी जाएगी।
CG NEWS :
व्यक्तिगत ऋण, ग्रह ऋण वाहन ऋण मध्यम श्रेणी के उद्यम से सम्बंधित उद्यमिता की जानकारी भी दी जावेगी। सभी शाखा प्रबंधक ऋण सम्बंधी योजनाओं का पाम्पलेट का वितरण करना सुनिश्चित करें।