CG News : मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर नई पहल…1 लाख से ज्यादा स्कूली बच्चे अपने परिजनों को लिख्र रहे पत्र

0
177
CG News : मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर नई पहल...1 लाख से ज्यादा स्कूली बच्चे अपने परिजनों को लिख्र रहे पत्र

बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार

बालोद (CG News) : बालोद जिले में 100 प्रतिशत मतदान हो इसको लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। विभिन्न आयोजन के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान में जिले के स्कूली बच्चे भी पीछे नहीं है।

बुधवार को जिले के लगभग सभी स्कूल के बच्चो ने स्कूल में अपने अपने परिजन, रिश्तेदारों और 18 वर्ष पूर्ण कर चुके अपने भाई बहनों को पोस्ट कार्ड में पत्र लिखकर मतदान करने व मतदान के लिए आसपास के लोगो को जागरूक करने प्रेरित किया।

इसे भी पढ़ें :-CG News : मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल,शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय के लिए 60 लाख रुपए स्वीकृत

इस मौके पर बालोद जिला मुख्यालय के आमापारा में स्तिथ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में स्कूली बच्चों के साथ जिले के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा और जिला पंचायत सीईओ व स्वीप की नोडल अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने भी बच्चो के साथ बैठकर पोस्ट कार्ड में अपने परिजनों को मतदान करने पत्र लिखा। यहां के स्कूली बच्चों ने 18 प्लस हुए अपने भाई बहन को मतदान करने पत्र लिखा।

इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में स्कूली बच्चों के साथ जिले के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ व स्विप की नोडल अधिकारी भी बैठकर पोस्ट कार्ड में अपने परिजनों को मतदान करने पत्र लिखा, यही नहीं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने शपथ भी दिलाया, स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें :-CG NEWS : तंबाकू नियंत्रण के लिए सामूहिक सहभागिता पर जोर

यही नहीं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने मताधिकार का प्रयोग करने शपथ भी दिलाई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया । आत्मानंद स्कूल में करीबन 700 बच्चों एवं स्कूल प्राचार्य, शिक्षकगण एवं अन्य लोगों ने पत्र लिखा हैं। बता दे आज इस अभियान में जिले भर के लगभग एक लाख विद्यार्थियों ने पोस्ट कार्ड में पत्र लिखकर इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाई है। जिससे बालोद ने छत्तीसगढ़ में एक रिकार्ड बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here